इलाहाबाद। गर्मी बढ़ने पर टेनों और स्टेशनों पर पानी की मांग बढ़ गई है। कहीं पर पानी की कमी हो, यात्रियों को परेशानी न हो, इसके लिए उत्तर मध्य रेलवे एनसीआर) के महाप्रबंधक (जीएम) एमसी चौहान ने निर्देश दिया है। शनिवार को जीएम ने इलाहबाद से मीरजापुर खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। यात्री सुविधा बढ़ाने और संरक्षा बढ़ाने पर जोर दिया। मीरजापुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण भी किया। एनसीआर जीएम एमसी चौहान ब्रह्मपुत्र मेल की पिछली खिड़की से इलाहाबाद से लेकर मीरजापुर तक विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। उन्होंने रेल पथ एवं उसके पास के सभी इंसटॉलेशनों जैसे सिग्नल, ओएचई, प्लेटफॉर्म इत्यादि को चलती गाड़ी से देखा। मार्ग में पड़ने च बढ़ गई है। कहीं पर पानी की कमी पानी की कमी वाले स्टेशनों की सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं, राइडिंग क्वालिटी (विशेष तौर से प्वॉइंट एवं क्रॉसिंग पर) आदि का अवलोकन किया। जीएम ने संरक्षा संबंधी कार्यो जैसे स्लीपरों के नवीनीकरण, रेल पटरियों का नवीनीकरण, बैलास्टों की डीप स्क्रीनिंग और रोड ओवर ब्रिज और रोड अंडर ब्रिजों के कार्यों को निर्धारित समयसीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया। खंडों के मध्य में ट्रैकमेन रेस्ट रुम जिसमें शौचालयों, बिजली सहित अन्य मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराने की बात कही। मीरजापुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते हुए स्टेशन पर यात्री सुविधाओं, प्रतीक्षा कक्ष, प्लेटफॉर्म, शौचालय, पीआरएस, बुकिंग कार्यालय, खानपान इकाइयों, स्वच्छता, प्लेटफार्मो पर पर्याप्त जल की आपूर्ति और सर्कुलिटिंग एरिया का निरीक्षण किया।स्वचालित टिकट पर) आदि का अवलोकन कियाकमी वेंडिंग मशीनों पर कोई व्यक्ति टिकट काटे इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिया। एक सप्ताह से बारा तहसील मुख्यालय सहित दर्जन भर गांवों में पेयजल आपूर्ति ठप हैइससे ग्रामीण इस भीषण गर्मी में बंद-बंद पानी को भटक रहे हैं और कुएं का दूषित जल पीने को विवश हैं। बारा तहसील मुख्यालय के अलावा सेहंडा, घुरमी, पिपरांव, पांडर सहित आधा दर्जन से अधिक गांवों में पेयजल आपूर्ति के लिए कोटवारन का पूरा गांव में टंकी का निर्माण जल निगम ने किया था। मरम्मतीकरण न होने से पाइप लाइन पांडर गांव समेत कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे घरों में पानी न पहुंचकर सड़क पर बह रहा है। इससे बारा खास सहित आधा दर्जन से अधिक गांवों में एक सप्ताह से घरों में लगी टोटी शोपीस बनकर रह गई है। बारातहरू
..ताकि गर्मी में स्टेशनों पर न हो पानी की कमी