सफाई कर्मियों को किया सम्मानित


 


 


कानपुर। देशभर में फैली वैश्विक बीमारी कोविड-19 से संपूर्ण आम जनमानस में त्राहिमाम मचा हुआ है भारतीय जनता पार्टी कानपुर महानगर उ. द्वारा लगातार पिछले 15 दिनों से जरूरतमंदों में भोजन वितरण का क्रम जारी है इसी भोजन वितरण के दौरान आज फजलगंज स्थित गुरु वचन सिंह के हाते में सफाई नायक सहित 11 सफाई कर्मियों का भी जिलाध्यक्ष सुनील बजाज ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया अभिनंदन किया । जिलाध्यक्ष सुनील बजाज ने कोविड-19 के चलते उनके द्वारा जनहित में किए जा रहे गए कार्यों की सराहना की। साफ-सफाई भी देश हित में की गई एक सेवा ही है कोविड-19 की भयानक बीमारी के चलते भी अपनी जान की परवाह ना करते हुए भी यह सफाई कर्मी योद्धा अपने काम में निरंतर लगे हुए हैं ऐसे योद्धाओं का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। जिला अध्यक्ष ने सफाई नायक शिवकुमार, सफाई कर्मियों में श्याम बाबू , वीरेंद्र, राजेश, आनंद समेत 14 , कोविड-19 के योद्धाओं को सम्मानित किया। इस दौरान जिला महामंत्री वीरेश त्रिपाठी,ऋषि गुप्ता,संतोष शुक्ला,अरुण वर्मा,दीपक चौहान,अशोक कुमार वर्मा,गिरिजेश निगम आदि उपस्थित रहे। वहीं दूसरी ओर कोरोना संकट के चलते लगातार लाक डाउन चल रहे कानपुर नगर में विभिन्न जिलों से आकर पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह महामंत्री संगठन सुनील बंसल व युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंश ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष नवाब सिंह को निर्देशित किया कि ऐसे सभी पढ़ रहे छात्रों की युवा मोर्चा के पदाधिकारी चिंता करें व उनकी सभी खाने-पीने से लेकर जरूरी वस्तुएं उपलब्ध कराएं । निर्देश मिलते ही युवा मोर्चा ने गैर जिले से यहां रह कर पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए तत्काल हेल्पलाइन नंबर जारी किया । 1.नवाब सिंह जिला(अध्यक्ष युवा मोर्चा) 9838426024 2. सौरभ तिवारी(उपाध्यक्ष युवा मोर्चा) 7007390995 3. हर्षित श्रीवास्तव(मंत्री युवा मोर्चा)7985877919 उक्त जानकारी भारतीय जनता पार्टी कानपुर महानगर उत्तर के जिला मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने एक प्रेस नोट में दी ।